बसपा का आरोप-बीजेपी हो या चाचा भतीजा की सरकार, दोनों पिछड़ों-अति पिछड़ों को किया ठगने का काम।
पटना, संवाददाता। पिछड़ा अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन 25 अगस्त को। बिहार के पिछड़ों- अति पिछड़ों के खिलाफ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ आगामी 25 अगस्त को पटना के बापू सभागार में बसपा द्वारा विशाल “पिछड़ा-अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और इस आयोजन का उद्घाटन भी करेंगे।
ये बातें बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने आज बुद्धा कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही।उन्होंने कहा कि वे प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी की पिछड़ों और अति पिछड़ों को अपना हक दिलाने के रणनीति पर प्रकाश डालेंगे।
अनिल कुमार ने कहा कि पिछड़ों अति पिछड़ों के साथ जो नाइंसाफी हो रही है, चाहे वो राजनीतिक रूप से हो या शैक्षणिक रूप से, पिछड़े सही में पिछड़ते जा रहे रहे हैं। इनको वास्तविक हक नही मिल पा रहा है। पिछड़ों अति पिछड़ों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है। बलात्कार की घटनाएं हो रही है और आश्चर्य है कि प्रदेश की नीतीश कुमार की सरकार में उन्हें न्याय तक मिलना मुश्किल है। हमारे लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है, हमारे लोग मारे जा रहे हैं और इस सरकार में उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि चाचा भतीजा की सरकार हो या भारतीय जनता पार्टी की सरकार, बिहार में दोनों ने पिछड़े अति पिछड़े को ठगने का काम किया है। बिहार की कोई भी राजनीतिक पार्टियां- चाहे वह जनता दल यूनाइटेड हो, राजद हो, चाहे कांग्रेस हो या भारतीय जनता पार्टी, इन सबों ने जो पिछड़ा और अति पिछड़ों की हकमारी ही की है।
इसे भी पढ़ें-प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म भारत भाग्य विधाता 18 अगस्त को बिहार में होगी रिलीज
पिछड़ों और अति पिछड़ों का उत्थान तब होगा, जब हमारी राजनीतिक हिस्सेदारी होगी। जब तक हमारे एमपी और एमएलए नहीं होगे तब तक हमारा उत्थान नहीं हो सकता है। इन्हीं सब बातों को लेकर बहुजन समाज पार्टी, पिछड़ा-अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन आयोजित कर रही है।
इसे भी पढ़ें- द्वादश ज्योतिर्लिंग: जानें कहां अवस्थित हैं ज्योतिर्लिंग और क्या हैं इसके महत्व
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूरे तरीके से पिछड़ा अति पिछड़ा अधिकार के साथ है। जो बहन मायावती ने उत्तर प्रदेश में दिया है, और जो कांशीराम साहब ने नारा दिया था, जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। इस नारे के साथ बहुजन समाज पार्टी पहले से भी चलता आ रहा है और अब बिहार में पूरी मजबूती से कदम आगे बढ़ाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-प्लास्टिक रहित वातावरण को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
संवाददाता सम्मेलन केंद्रीय प्रभारी लाल जी मेघांकर, केंद्रीय प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास, प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश, मुख्य सेक्टर इंचार्ज ई. सुनेश कुमार, प्रदेश सचिव एडवोकेट विनोद कुमार इत्यादि मौजूद थे।