पटना,संवाददाता। केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती मुम्बई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक से डरकर की गई है।
एक विज्ञप्ति जारी कर राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि आगामी 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुम्बई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक से डरकर केन्द्र की सरकार घरेलू गैस के कीमतों में कटौती करने को मजबूर हुई है। यह कोई तोहफा नहीं है जिसका दावा भाजपा नेता कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-गैस सब्सिडी में बढ़ोतरी पीएम का बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा : सम्राट चौधरी
राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साढ़े नौ साल में घरेलू गैस की कीमत 400 रुपया से 1200 रुपया यानी तीन गुना बढ़ा कर आम लोगों के घरेलू बजट को तबाह कर देने वाली जन विरोधी केन्द्र की सरकार आज 200 रुपए की कटौती को गृहणियों के लिए रक्षाबंधन का उपहार बता रही है।
इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन 2023 : कब है राखी का त्योहार 30 या 31 अगस्त को ?
उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई पर अबतक कुम्भकरणी निन्द्रा में सोई हुई सरकार की नींद अब खुली है, जब लोकसभा का चुनाव आने वाला है और जब देश का जनमानस इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प ले चुका है। राजद नेता ने कहा कि गैस सब्सिडी में बढोतरी कमी सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप है। उन्होंने कहा कि देश भर की जनता इसे समझ रही है और अब इस लॉलीपॉप के चक्कर में आने वाली नहीं है।