राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइयों के फ्रंट के तत्वावधान में आयोजित 2 दिवसीय " भुखमरी मिटाओ, अधि....
राजनीति

राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइयों के परिवार हो रहे हैं भुखमरी के शिकार: अनिल कुमार

राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट को मिला बसपा का साथ।

पटना, संवाददाता। राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में आयोजित 2 दिवसीय ” भुखमरी मिटाओ, अधिकार दिलाओ” महाधरना को अब बहुजन समाज पार्टी का समर्थन प्राप्त हुआ। बुधवार को धरना के दूसरे दिन बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार धरना स्थल पर पहुंचे।वहां उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित रसोइयों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इन राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइयों को मात्र 1650 रुपए के मानदेय का भुगतान मिलता है और यह भी सिर्फ 10 महीने के लिए मिलता है। बहुजन समाज पार्टी सरकार से यह मांग करती है कि हमारे रसोइए बहनों को कम से कम 10000 रुपए प्रति माह का भुगतान किया जाए और इनके सुरक्षित भविष्य की गारंटी दी जाए।

इसे भी पढ़ें-सिमेज पटना ने रिलीज किया रंजना झा और पुष्य मित्र का छठ गीत माई खातिर
उन्होंने कहा कि इस महंगाई के समय में 1650 रुपए में कोई अपना परिवार कैसे चला सकता है। पैसे के अभाव में रसोइयों के परिवार भुखमरी के शिकार हो रहे हैं और प्रदेश और देश की अंधी-बहरी सरकार लगातार गरीब हित की बात करके लोगों को बरगला रही है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपनी बहनों के लड़ाई में उसके साथ खड़ी है और यह एलान करती है कि भविष्य में जब भी बसपा की सरकार प्रदेश में आएगी तब इन बहनों को जो इनकी मांगे हैं, को पूरा करेगी। हमारे मुख्य्मंत्री नीतिश कुमार जी को यह अच्छी तरह से मालूम है कि दबे,कुचले, शोषितों, वंचितों का उनके राज में लगातार शोषण बढ़ता जा रहा है लेकिन किसी भी प्रकार के सुधार की गुंजाइश उनके द्वारा नहीं होना है। हम और बहुजन समाज पार्टी अपने रसोइए बहनों के साथ हरएक आन्दोलन में तब तक खड़ी है जबतक उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल जाता।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *