बिहार को विशेष राज्य का दर्जा लेकर रेलवे ट्रैक पर जाप कार्यकर्ता । देश में एमएसपी के चल रहे किसान आंदोलन के क्रम में बिहार में सोमवार  को ज...
राजनीति

जाप का रेल रोको आंदोलन, पप्पू यादव के नेतृत्व में रेलवे ट्रैक पर जाप कार्यकर्ता बैठे

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा लेकर रेलवे ट्रैक पर जाप कार्यकर्ता पटना,संवाददाता। देश में एमएसपी के चल रहे किसान आंदोलन के क्रम में बिहार में सोमवार  को जगह-जगह रेल का चक्का जाम किया गया। इस चक्का जाम का नेतृत्व जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव कर रहे थे। जिनके साथ जाप कार्यकर्ताओं ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, एमएसपी की गारंटी, खाद-बीज की आपूर्ति, वार्ड सचिव की नौकरी स्थायी करने, पंचायत प्रतिनिधियों की पर्याप्त सुरक्षा जैसी मांगों के साथ आज पटना के सचिवालय हॉल्ट पर रेल चक्का जाम किया।

  इस मौके पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलनी चाहिए। नीति आयोग के आकंड़ों के अनुसार बिहार पिछड़ा राज्य है। विकास के सभी सूचकांक में बिहार निचले पायदान पर हैं।  बिहार के विकास के लिए, विशेष राज्य की मांग के लिए हमारी पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। बिहार की जनता ने केंद्र और राज्य सरकार को भर भर के सांसद और विधायक दिए हैं। ऐसे में अब उनकी बारी है कि जनता को उनका हक विशेष राज्य के दर्जे के रूप में दें।   यह राजनीति का नहीं, बिहार के भविष्य का सवाल है और हम किसी भी कीमत पर इससे समझौता नहीं करेंगे।

Read also- जरूरतमंद 55 ट्रांसजेंडर के बीच रोटरी चाणक्या पटना ने बांटा कंबल

 प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ अन्याय कर रही हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान से लेकर नौजवान तक सभी सड़क पर हैं। जाप बिहार के समुचित विकास की लड़ाई आगे भी लड़ती रहेगी। मालूम हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पाप्पू यादव अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दी। जाप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पुलिस का घेरा तोड़कर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ गए और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए।

Get Corona update here

 प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, पूर्व विधायक भाई दिनेश, राजू दानवीर, डॉक्टर संतोष कुमार को रेल प्रशासन ने गिरफ्तार किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, अरुण सिंह, जावेद अली, पूनम झा, सुप्रिया खेमका, राजू दानवीर, संजय सिंह, गौतम आनन्द, भाई दिनेश, सन्नी, पुरुषोत्तम कुमार, दीपक कुमार रजत, आलोक सिंह, ननि यादव, शशांक कुमार मोनू, बबलू यादव, टिंकू यादव, नीतीश यादव, नीरज सिंह, अमित सिंह, अमरनाथ साह, गौरीशंकर सहित सैकड़ों लोग मैजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.