विपक्षी एकता : एक नये आत्मविश्वास से लवरेज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की संध्या तीन दिन की दिल्ली यात्रा के बाद दिल्ली से पटना पहुँचे...
राजनीति

विपक्षी एकता : कई नेताओं से मिलकर मुख्यमंत्री दिल्ली से पटना लौटे, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत

विपक्षी एकता : पटना,संवाददाता। एक नये आत्मविश्वास से लवरेज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की संध्या तीन दिन की दिल्ली यात्रा के बाद दिल्ली से पटना पहुँचे। उनके चेहरे से सफलता की आभा निकल रही थी। और चेहरे पर विजयी मुस्कान की जबतब झलक मिल रही थी। इन सब के पीछे का कारण विपक्षी एकता के उनके प्रयासों का एक और चरण का सफलता पूर्वक पूरा होना।

 पटना एयरपोर्ट पर अपने चिर-परिचित अंदाज में में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। दिल्ली यात्रा को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल और आज दिल्ली में हमारी मुलाकात कई पार्टी के नेताओं से हुई है। यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी दिल्ली में साथ में बैठकर बातें हुई हैं। दिल्ली में सभी लोगों से बातचीत हो चुकी है। विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर सभी लोगों ने अपना स्टेटमेंट दे दिया है।

Read also- नीतीश की पहल : केन्द्र सरकार के खिलाफ एकजुट हो रही राजनीतिक पार्टियां

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग विपक्षी दलों की एकजुटता पर काम कर रहे हैं। विपक्षी एकजुटता को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं के साथ चर्चा हो रही है, आगे भी चर्चा होगी। इसके बाद एकजुट होने को लेकर निर्णय लिया जायेगा। अभी हमलोग उसी काम में लगे हुए हैं। सभी लोग एकजुटता के पक्ष में हैं, धीरे-धीरे सभी बातें सामने आ जायेगी ।

विपक्षी एकजुटता को लेकर भाजपा के सवाल उठाने से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या सवाल उठाता है उससे हमें कोई लेना नहीं है। उनलोगों की बातों का कोई मतलब नहीं है। खबर छपवाने के लिए वे लोग खूब बोलते रहते हैं। उनलोगों की बातों पर कुछ भी बोलने की जरुरत नहीं है।

 गौरतलब है कि इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार रीजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात। फिर तेजस्वी यादव के साथ के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर बातचीत की। फिर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविन्द केजरीवाल से भी मुलाकात की। सभी नेताओं ने विपक्षी मएकता के मुद्दे पर अपनी सहमती जताई और इसके पक्ष में अपना अपना बयान भी जारी किया।