पटना,संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर क्षेत्र में एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया है, जिससे आप विश्व के साथ स्पर्धा कर पाओ। सरकार ने जल-जीवन मिशन चालू किया, जिससे शुद्ध पानी हर घर में पहुंचे। जन औषधि केंद्र चालू किए गए, जिससे 30 से 90 प्रतिशत सस्ती दवाएं गरीबों को मिल रही है। हर तहसील स्तर पर वैलनेस सेंटर बनाने की भी शुरुआत की गई है, जिससे 5 साल बाद भारत की हर तहसील में एक वैलनेस सेंटर होगा।
Read also- लोक देवता बाबा बख्तौर की भव्य पूजा संपन्न, दिखा भगता शैली की प्रस्तुती
श्री अरविन्द ने कहा है कि 2013-14 में देश में प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 थी और आज 8 साल बाद 596 मेडिकल कॉलेज देश में उपलब्ध है। पहले हर साल 51,000 एमबीबीएस डॉक्टर पढ़कर निकलते थे और आज 89,500 डॉक्टर उपलब्ध होते हैं। पहले 31,130 पीजी डॉक्टर बाहर आते थे आज 72000 पीजी डॉक्टर हर साल लोगों की सेवा करने के लिए बाहर आते हैं।
यह इंफ्रास्ट्रक्चर जो मोदी जी ने बनाया है, उसमें देश के हर सेक्टर का पूरा परिदृश्य बदलने का काम किया है। बिहार में भी राज्य सरकार ने कई चीजें की हैं। मोदी जी ने हर क्षेत्र में ऐसा प्लेटफार्म बनाया है जिससे आप विश्व के साथ स्पर्धा कर पाओ। स्टार्टअप, स्टैडअप योजना शुरू की गई, जिससे हर क्षेत्र में युवाओं को मौका मिल रहा है और बेरोजगारी दूर हो रही है।