BCCI
स्पोर्ट्स

29 को होगी BCCI की बैठक, टी20 वर्ल्ड के आयोजन पर होगा फैसला

नई दिल्ली/एजेंसी। 29 मई को बीसीसीआई (BCCI) की मीटिंग की तारीक तय हुई है , BCCI की इस मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप पर भी चर्चा होगी। साथ ही साथ BCC की बैठक में टी20 वर्ल्ड कप के अलावा इंटरनेशनल इवेंट और महिला क्रिकेट को लेकर चर्चा होगी। महिला टीम को अगले महीने इंग्लैंड जाना है। आपको बता दें इस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा या नहीं इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी। संभवतः भारत अक्टूबर या नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा। जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है , कोरोना को देखते हुए टूर्नामेंट को यूएई में कराया जा सकता है। एक जून को आईसीसी की बैठक होनी है, इसी कारणवश इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Read Also: BCA को बचाने में जुटे पूर्व और वर्तमान सचिव

BCCI टी20 वर्ल्ड कप काे देखते हुए सभी उपायों पर चर्चा करेगी। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई अभी 9 वेन्यू अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, नई दिल्ली, बेंगुलरू, हैदराबाद चेन्नई, धर्मशाला और लखनऊ को टूर्नामेंट के तौर पर चुना है. लेकिन कई शहर अभी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं।

जानकारी के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर में टूर्नामेंट होना है। ऐसे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है। समय नजदीक आने पर ही चीजें साफ हो सकेंगी। लेकिन टूर्नामेंट की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। पहले ही टी20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टल चुका है। कई पुराने दिग्गज भारत में कोरोना के बीच टी20 वर्ल्ड कप कराने को लेकर आपत्ति उठा चुके हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.