मेडल जीतने वाले जुडो खिलाड़ियों को यूथ हॉस्टल्स एशोसियेशन करेगी सम्मानित। बिहार राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 27 एव...
स्पोर्ट्स

मेडल जीतने वाले जूडो खिलाड़ियों को यूथ हॉस्टल्स एशोसियेशन करेगी सम्मानित

बिहार राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता 2023-24 संपन्न। विजेता 16 खिलाड़ी जेएसडब्ल्यू कर्नाटक में 5 से 10 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले को यूथ हॉस्टल एसोसिय़ेशन करेगा सम्मानित।

पटना,संवाददाता। मेडल जीतने वाले जूडो खिलाड़ियों को यूथ हॉस्टल्स एशोसियेशन करेगी सम्मानित। बिहार राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 27 एवं 28 मई 2023 को, गोल्डन मार्शल आर्ट्स अकादमी, दल्लू चक,खगौल में पटना जिला जूडो संघ के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रो.सुदेव त्यागी, प्रेसिडेंट लाइफ टाइम, बिहार राज्य जूडो संघ और राम उदय सिंह, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य जूडो संघ और मुख्य अतिथि के रूप में रामनिवास सिंह अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी एवं अतिथि के रूप में सुधीर मधुकर, संरक्षक, पटना जिला जूडो संघ ने संयुक्त रूप से किया।

इस प्रतियोगिता में 2006, 2007 एवं 2008 वर्ष के जन्म तिथि वाले पूरे बिहार के करीब 100 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने अपनी आयु वर्ग और भार वर्ग के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चयनित 8 बालक और 8 बालिका खिलाड़ी, जेएसडब्ल्यू ,कर्नाटक में 5 से 10 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में शामिल होंगे

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पटना जिला जूडो संघ के संरक्षक सुधीर मधुकर ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच जूडो खिलाड़ियों के साथ साथ नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले सभी बिहार के खिलाड़ियों को, यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन की सदस्यता दे कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर में हेल्थ जागरूकताः नवजात शिशु व मातृ देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने पर सेमिनार
बिहार राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता 2023 में जुडो खिलाड़ियों में बालक खिलाड़ी-50 कि.ग्रा. जी में बालमुकुंद बक्सर,-55 कि.ग्रा. में अक्षत लखीसराय, -60 कि.ग्रा. में प्रियम रोहतास, – 66 कि.ग्रा. में नितिन कुमार पश्चिम चंपारण, -कि.ग्रा. केजी में राम नारायण पटना, – 81 कि.ग्रा. में ऋषभ कुमार कटिहार, – 90 कि.ग्रा. में ऋषभ सवर्ण लखीसराय, + 90 कि.ग्रा. में चिराग़दीप पटना और बालिका वर्ग में -40 कि.ग्रा. में वैष्णवी कुमारी बक्सर, -48 कि.ग्रा. में प्रियांशु कुमारी पटना, -52 कि.ग्रा. में श्रुति राज पूर्वी चंपारण,+ 78 कि.ग्रा. में राधा सिंह, पटना राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं।

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय खेलों में गतका हुआ शामिल, देश के लिए गर्व की बात : जगजीवन सिंह

यह जानकारी पटना जिला जूडो संघ के जेनरल सेक्रेटरी विजय लाल यादव ने दी, इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उमेर आलम, विवेक कुमार, प्रियंका कुमारी, आदर्श कुमार, शुभम सुमित कुमार, राहुल कुमार, सनी कुमार, अजय कुमार, शफी आलम, अविनाश कुमार,रंभा कुमारी, आर्यभट्ट कुमार, चेतन कुमार,राम जी की अहम भूमिकाथी।