रविवार की सुबह वेंडर मुकेश गाड़ी लेकर सिलेंडर सप्लाई करने निकला था। इधर, विनय कुमार अपनी दुकान पर बड़े सिलेंडर से पांच किलोग्राम वाले छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग कर रहा था तभी छोटा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इसी दौरान उसकी दुकान के पास से गुजर रहे वेंडर के सिर में छोटे सिलेंडर का एक टुकड़ा जा लगा, जिसके चलते उसका सिर उड़ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। विस्फोट के चलते दुकान का कर्मी सोनू और मृतक मुकेश का सहयोगी धीरज भी जख्मी हो गया। घटना की जानकारी होते ही बहादुरपुर थानाध्यक्ष सनोवर खान मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एनएमसीएच में भर्ती कराया। बाद में मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा गया। बताया गया कि महेश महतो के मकान में किराए पर दुकान लेकर गैस रिफिलिंग करने वाले विनय कुमार की दुकान में दो दर्जन से अधिक सिलेंडर रखे थे। विस्फोट के कारण दुकान में सामान अस्त व्यस्त हो गए। बहादुरपुर थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। घायलों का बयान लिया जाएगा। आरोपित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के वक्त वेंडर मुकेश कुमार गैस रिफिलिंग की दुकान से करीब 10 फीट की दूरी पर खड़ा था। तभी अचानक सिलेंडर फटा और उसकी जान चली गयी। घटनास्थल पर दूर तक खून फैला हुआ था। धमाका इतना जबरदस्त था कि लोहे का टुकड़ा सिर में लगने से वेंडर मुकेश कुमार ने कुछ देर तक छटपटाया और दम तोड़ दिया। लोगों का कहना था कि हादसे के वक्त दुकान के पास नाममात्र के लोग ही थे। यदि दुकान के पास भीड़ होती तो और लोगों की जान जा सकती थी।गैस कारोबार से जुड़े जानकारों की मानें तो बाजार में अवैध तरीके से मिलने वाला पांच किलो का छोटा गैस सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित नहीं होता है। ये अक्सर फट जाते हैं। पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।
Related Articles
डेढ़ लाख रुपये के लिए विक्रम ने रची खुद के अपहरण की साजिश
खुसरूपुर। महज डेढ़ लाख रुपय को लिए विक्रम सिंह ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रचने का मामला प्रकाश में आया है। इस कथित अपहरण की साजिश को लेकर स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस के आला अधिकारी तक खासे पसोपेश में थे। पुलिस ने कॉल डिटेल्स के जरिये इस पूरे मामले का खुलासा किया। […]
PM Cares fund से बिहार में लगेंगे 62 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट,मिली स्वीकृति
– देश भर में 1215 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की PM Cares fund से मिली है स्वीकृति पटना,संवाददाता।बिहार में PM Cares fund से 62 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। इसकी स्वीकृति दे दी गई है। देशभर में 1215 PM Cares fund से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होना है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार […]
3 दिवसीय मस्तिक मंथन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह
पटना, अनमोल कुमारl नेहरू युवा केंद्र संगठन, बिहार द्वारा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्तर मस्तिक मंथन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह मीडिया कार्यशाला का समापन समारोह का आयोजन पटना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कलाकार एवं गायिका सह ब्रांड अम्बेसडर, पटना नीतू सिंह नवगीत ने गंगा गीत प्रस्तुत कर किया। मस्तिक मंथन उन्मुखीकरण […]