मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। बांबे हाई कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है। हालांकि रिया के भाई शौविक की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। रिया करीब एक महीने से NDPS ऐक्ट के तहत भायखला जेल में बंद थीं। एनसीबी ने रिया से लंबी पूछताछ के बाद 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था। हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को सर्शत जमानत दी है। कोर्ट ने कहा है कि जमानत के बाद 10 दिनों तक रिया को पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी होगी। वह कोर्ट के आदेश के बिना विदेश नहीं जा सकती हैं, उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा। रिया के साथ कोर्ट ने सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी ज़मानत दी है, लेकिन शौविक के साथ अब्दुल बासित की ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया है। मंगलवार को ही विशेष अदालत ने रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया था। विशेष सरकारी वकील अतुल सर्पाडे ने बताया कि एनडीपीएस अदालत ने दोनों को 20 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विशेष अदालत इससे पहले रिया और उसके भाई की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। इसके बाद उन्होंने जमानत के लिए बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Related Articles
जनवरी के दूसरे सप्ताह से लगेगा कोरोना वैक्सीन
जितेन्द्र कुमार सिन्हा. देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिली है, मगर केंद्र सरकार ने अभी इसकी मंजूरी नहीं दी है। संभव है कि केन्द्र सरकार जनवरी के दूसरे सप्ताह से टीकाकरण का काम शुरू करेगी। देश में टीका लगाने की मंजूरी मिलते हीं राज्य के सरकारों ने टीका लगाने की तैयारी शुरू कर […]
फतुहा में अखंड कीर्तन के पूर्व कलश यात्रा का हुआ आयोजन
फतुहा। पटना से सटे फतुहा प्रखंड के ग्राम फजल्लीचक में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। यह अखंड कीर्तन 24 घंटे का है। इस कीर्तन की शुरुआत में कलश यात्रा भी आयोजित हुआ।इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने फतुहा त्रिवेणी संगम से पवित्र गंगा जल लेकर कलश यात्रा करते हुए […]
पेट्रोल 28 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे की बढ़ोतरी
नई दिल्ली/ एजेंसी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है. रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल 28 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे तक की बढ़ोतरी कर दी है. मुंबई में तो पेट्रोल बढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 80.23 […]