अर्चना सिंह/ वी फॉर नेशन
बिहार

क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज,अखंड भारत ने किया वृक्षारोपण

पटना, संवाददाता। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज,अखंड भारत की तरफ से पटना में लगातार जगह-जगह वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी क्षत्रानी अर्चना सिंह पटना के मन्दिरी मुहल्ला स्थित एक एनजीओ वी फॉर नेशन पहुँची और वहाँ बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया l
मौक़े पर अर्चना सिंह ने संस्था के लगभग 350 छोटे-छोटे गरीब और असहाय बच्चों से सीधा संवाद भी स्थापित किया । मक़सद था इन बच्चों को जागरूक करना ।

Read also: समाज की पीड़ा जिस व्यक्ति के अंदर नहीं,वह मानव होने के साथ वह उस समाज का अंग भी नहीं है : जगदीश सिंह राघव
संगठन द्वारा मुफ़्त शिक्षा इन बच्चों के बीच समाज में हो रहे छोटे छोटे बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना पर चर्चा करते हुए क्षत्राणी अर्चना सिंह ने कहा कि बच्चों को विशेष कर बच्चियों को ख़ास सावधान रहने की ज़रूरत है ।

WANT TO BE RICH ? Doing This On A THURSDAY Can Make You RICH | #thursdayrituals | E SPIRIT WORLD – YouTube

क्षत्राणी अर्चना सिंह ने बच्चों से कहा कि कहीं भी घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता को जरूर बताएं या जहां तक संभव हो अकेले ना निकले। एक दूसरे के साथ रहें । और ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद भी करें । जब ज़रूरत हो तो दूसरों की मदद भी लें।

अर्चना सिंह
क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज,अखंड भारत की ओर से अर्चना सिंह ने संस्था को पौधे संरक्षण के लिए कुछ सहयोग राशि भी दी और लगातार संस्था को सहयोग करते रहने का आश्वासन भी दिया ।