Janardan Singh Sigriwal JDU
राजनीति

जदयू नेता का आरोप सिग्रीवाल के इशारे पर हो रही है मेरे पेट्रोल पंप पर विजिलेंस की छापेमारी

Janardan Singh Sigriwal JDU : प्रखर प्रणव, छपरा सारण। जदयू नेता कामेश्वर सिंह चनचौरा स्थित पेट्रोल पंप पर आज विजिलेंस की छापेमारी की जा रही है और बिजलेस के दिल्ली और कोलकाता के अधिकारी समेत कई सदस्य इस बिजलेस की टीम में  शामिल है लगातार छापेमारी हो रही है  गौरतलब है कि यह वही कामेश्वर सिंह है जो मशरख के जदयू के नेता है और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal JDU )के बेटे पर  स्कॉर्पियो गाड़ी को जबरन ले जाने का आरोप लगाया था बाद में पुलिस केस करने पर स्कॉर्पियो गाड़ी बेंगलुरु से बरामद करके छपरा लाई  थी ।

Rea Also: देश की स्वतंत्रता और विकास में हिंदी भाषा का अहम योगदान : राजीव रंजन

कामेश्वर सिंह को पुलिस ने यह गाड़ी सौंप दी थी आज इनके प्रतिष्ठान एस एस पैट्रोलियम पैट्रोल पंप पर छापेमारी हो रही है और इसके लिए जदयू नेता ने सीधे सीधे तौर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को दोषी ठहराया है और उन्होंने कहा है कि महाराजगंज के सांसद सिग्रीवाल के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है और किसी भी कीमत पर सिग्रीवाल को बख्शे गे नही। उन्होंने कहा कि सिग्रीवाल कुछ भी कर ले उनके और उनके बेटे को हर हाल में स्कॉर्पियो चोरी के आरोप में जेल जाना पड़ेगा ।

उन्होंने कहा कि ऊपर वाला मेरे साथ है और मैं पूरी तरह से सच्चा व्यक्ति हूं लेकिन जिस तरह से मुझे सिग्रीवाल परेशान कर रहे हैं उसे मैं क्या भगवान भी माफ नहीं करेंगे गौरतलब है कि सिग्रीवाल और कामेश्वर सिंह काफी करीबी मित्र थे और सिग्रीवाल के लोकसभा चुनाव के दौरान कामेश्वर सिंह स्कॉर्पियो गाड़ी खरीद कर उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए दी थी लेकिन इसके बाद वह गाड़ी मांगने गये तो उन्हें गाड़ी नहीं मिली बाद में इन्हें f.i.r. किया तो  गाड़ी बेंगलुरु मैं उनके बेटे के आवास के पास से पुलिस ने बरामद किया और उसे छपरा ले आई। उसके बाद गाड़ी को कामेश्वर सिंह को पुलिस ने सौंपा है।