मोतिहारी,संवाददाता। Juafar Panchayat News : एरिया डोमिनेशन के लिए गई पुलिस पर हुए पथराव के मामले में आज जुआफर पंचायत के निर्वतमान मुखिया सोनू कुमार को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब हो छौरादानो प्रखंड के जुआफर गांव (Juafar Panchayat) में रविवार रात्रि को निर्वतमान मुखिया के दरवाजे पर से भीड़ को हटा रही पुलिस पर निवर्तमान मुखिया के समर्थकों के द्वारा पथराव करने का मामला प्रकाश में आया था जिसमे आत्मरक्षार्थ में पुलिस द्वारा भी हवाई फायरिंग करने की चर्चा हो रही थी । हालांकि पुलिस हवाई फायरिंग से इनकार करती रही। वहीं पथराव में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया एवं दो चौकीदार के सर फटने की सूचना प्राप्त हुई।
Read Also: बिहार में हो रही प्रशासनिक अराजकता : तेजस्वी यादव
घटना छौड़ादानो प्रखण्ड के जुआफर पंचायत के वार्ड नंबर 1 की है । मौके पर कल रात से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।वही आज मतदान के दौरान ही जिला पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा के उपस्थिति में निर्वतमान मुखिया सोनू कुमार को उनके आवास से ही गिरफ्तार किया गया।