फतुहा। स्थानीय पुलिस ने लूट कांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सूपन चक निवासी दशरथ कुमार है। गिरफ्तार युवक पर बीते वर्ष अक्टूबर माह में राज्य विश्वविद्यालय आयोग के को-ऑर्डिनेटर रणवीर कुमार से हथियार के बल पर लैपटॉप व मोबाइल फोन लूट लिए जाने का आरोप है। कुछ दिन पहले इसके कुछ साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन यह आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया इसकी गिरफ्तारी उसके घर से ही की गयी है
Related Articles
अपर समाहर्ताओं को सप्ताह में कम से कम 2 दिन कोर्ट करने का मिला निदेश
राजस्व अधिकारियों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन (सीआर) में जिला पदाधिकारियों को विभाग द्वारा तैयार POP को ध्यान में रखना होगा। इसमें अंचल अधिकारी से लेकर डीसीएलआर और अपर समाहर्ता सभी शामिल होंगे। विभाग द्वारा हरेक महीने सभी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। अच्छा परफार्मेंस वाले जिले […]
प्रकृति समस्त जीवन का मूल आधार, वृक्ष हैं संतान : अपर्णा बाला
पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। प्रकृति समस्त जीवन का मूल आधार, वृक्ष हैं संतान : अपर्णा बाला । प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन सभी जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। गर्मी, सर्दी, वर्षा और वसंत ऋतु सब प्रकृति के सन्तुलन पर निर्भर हैं। यदि प्रकृति समृद्ध एवं […]
सामाजिक सोच व राजनीतिक इच्छा शक्ति से दूर होगी लैंगिक असमानता : Prof. Shyama Rai
विद्यालयों और शिक्षकों की भूमिका भी अति महत्वपूर्ण : डॉ ध्रुव पटना, संवाददाता। जेडी वीमेंस कॉलेज एवं नालंदा कॉलेज की प्राचार्य Prof. Shyama Rai ने कहा है कि समाज में लैंगिक असमानता, चतुर वर्ग द्वारा सोच-समझकर बनाई गई एक ऐसी खाई है, जिससे समानता के स्तर को प्राप्त करने का सफर बहुत मुश्किल हो गया […]